UNGA भाषण में पाक पीएम इमरान खान ने लगाया 'इस्लाम' का अर्धशतक, 17 बार भारत का जिक्र!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2019 04:34 IST2019-09-27T22:15:07+5:302019-09-28T04:34:38+5:30

इमरान खान ने अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समेत वैश्विक समुदाय को कश्मीर पर ध्यान देने का आवाहन किया। इमरान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले आर्टिकल 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जब कश्मीर से कर्फ्यू हटेगा तो यहां खून-खराबा होगा।

Pak PM Imran Khan's half century of 'Islam' in UNGA speech, referring to India 17 times! | UNGA भाषण में पाक पीएम इमरान खान ने लगाया 'इस्लाम' का अर्धशतक, 17 बार भारत का जिक्र!

UNGA भाषण में पाक पीएम इमरान खान ने लगाया 'इस्लाम' का अर्धशतक, 17 बार भारत का जिक्र!

Highlightsइमरान खान ने इस्लाम, मुस्लिम और इस्लामोफोबिया शब्द का 71 बार जिक्र किया।इमरान खान ने पीएम मोदी की अपेक्षा काफी लंबा भाषण दिया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लाम, मुस्लिम और इस्लामोफोबिया शब्द का 71 बार जिक्र किया। इसके बाद 28 बार आतंकवाद, 25 बार कश्मीर और पाकिस्तान का जिक्र किया। पीएम मोदी द्वारा अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम ना लिए जाने के बावजूद इमरान खान ने अपने संबोधन में 17 बार भारत का जिक्र किया। इसके अलावा 12 बार मोदी, 12 बार आरएसएस, 8 बार यूएन और 10 बार मानवाधिकार शब्द का भी इस्तेमाल किया।

इमरान खान ने अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समेत वैश्विक समुदाय को कश्मीर पर ध्यान देने का आवाहन किया। इमरान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले आर्टिकल 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जब कश्मीर से कर्फ्यू हटेगा तो यहां खून-खराबा होगा।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में सभी वैश्विक नेताओं को अपनी बात रखने के लिए 15-20 मिनट का समय दिया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समयसीमा के अंदर 17 मिनट में अपनी बात रख दी। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 30 मिनट से भी ज्यादा देर तक भाषण दिया। इस दौरान लाल बत्ती लगातार जल रही थी। उन्होंने अपने भाषण के दौरान जलवायु परिवर्तन, भ्रष्टाचार, इस्लामोफोबिया और कश्मीर का मुद्दा उठाया।

Web Title: Pak PM Imran Khan's half century of 'Islam' in UNGA speech, referring to India 17 times!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे