पाक: दिलीप कुमार, राज कपूर के पैतृक आवास की खरीदारी के लिए इनके मालिकों से बातचीत जारी

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:52 IST2021-01-30T22:52:44+5:302021-01-30T22:52:44+5:30

Pak: Negotiations with owners of Dilip Kumar, Raj Kapoor for purchase of ancestral house continue | पाक: दिलीप कुमार, राज कपूर के पैतृक आवास की खरीदारी के लिए इनके मालिकों से बातचीत जारी

पाक: दिलीप कुमार, राज कपूर के पैतृक आवास की खरीदारी के लिए इनके मालिकों से बातचीत जारी

पेशावर, 30 जनवरी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की सरकार वहां स्थित मशहूर बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक आवास को खरीदने के लिए इन संपत्तियों के मालिकों से दाम को लेकर बातचीत कर रहे हैं ताकि दोनों ऐतिहासिक इमारतों को स्मारक में तब्दील किया जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक (सूचना) कामरान बंगश ने लाहौर में संवाददाताओं से बाचतीत के दौरान कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रांतीय सरकार दोनों इमारतों के मालिकों से खरीदारी संबंधी बातचीत जल्द पूरी कर लेगी, जिन्हें पहले ही राष्ट्रीय धरोहर इमारत घोषित किया जा चुका है।

प्रांतीय सरकार ने इस महीने की शुरुआत में दोनों अभिनेताओं की पैतृक हवेलियों को खरीदने के लिए 2.35 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी। यह दोनों इमारतें शहर के बीचों-बीच स्थित हैं।

दिलीप कुमार के पैतृक आवास की कीमत 80.56 लाख रुपये जबकि राज कपूर के आवास की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये तय की गई थी।

हालांकि, इन इमारतों के मालिकों ने इन कीमतों को बेहद कम करार देते हुए कहा था कि प्रमुख स्थान पर स्थित इन संपत्तियों की कीमत बेहद कम आंकी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak: Negotiations with owners of Dilip Kumar, Raj Kapoor for purchase of ancestral house continue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे