पाकिस्तानी नौसेना ने क्रूज मिसाइल हरबा का किया सफल परीक्षण- पाक मीडिया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 3, 2018 08:25 PM2018-01-03T20:25:18+5:302018-01-03T20:32:34+5:30

पाक मीडिया के अनुसार यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित है जिसका परीक्षण अरब सागर में किया गया। 

Pak Navy tests missile in arab sea Report Pakistan Media | पाकिस्तानी नौसेना ने क्रूज मिसाइल हरबा का किया सफल परीक्षण- पाक मीडिया

पाकिस्तानी नौसेना ने क्रूज मिसाइल हरबा का किया सफल परीक्षण- पाक मीडिया

बुधवार (तीन जनवरी) को पाकिस्तानी नौसेना ने हरबा क्रूज मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह मिसाइल खासकर समुद्र में युद्ध के लिए तैयार किया गया है लेकिन जरुरत पड़ने पर इस मिसाइल का इस्तेमाल जमीन पर भी अटैक के लिए भी किया जा सकता है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, इस मिसाइल से पाकिस्तानी सेना और भी मजूबत मिलेगी।  

यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित है। जिसका परीक्षण अरब सागर में किया गया। इस क्रूज मिसाइल को कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (केएस एंड ईडब्ल्यू) में बनाए गए, फास्ट अटैक्ट क्राफ्ट (मिसाइल) पीएनएस हिम्मत द्वारा लॉन्च किया गया।  बता दें कि पाकिस्तान की पीएनएस हिम्मत एक 63 मीटर लंबी फास्ट अटैक क्राफ्ट है। इस दौरान नौसेना स्टाफ के चीफ एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने पीएनएस अलामगिर के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पाकिस्तान नौसेना के अनुसार, क्रूज मिसाइल फायरिंग के इस सफलतापूर्वक प्रदर्शन के बाद देश की गोलाबारी की विश्वसनीयता की ताकत को और बढ़ाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की समुद्री रक्षा सुनिश्चित करना और हर कीमत पर राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए यह बड़ा कदम है। साथ ही इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए इंजीनियरों और शोधकर्ताओं की तारीफ की। 

Web Title: Pak Navy tests missile in arab sea Report Pakistan Media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे