पाक अदालत ने मस्जिद में नृत्य का वीडियो बनाने के मामले में अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ आरोप तय किए

By भाषा | Updated: October 7, 2021 00:20 IST2021-10-07T00:20:37+5:302021-10-07T00:20:37+5:30

Pak court frames charges against actress Saba Qamar for making video of dance in mosque | पाक अदालत ने मस्जिद में नृत्य का वीडियो बनाने के मामले में अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ आरोप तय किए

पाक अदालत ने मस्जिद में नृत्य का वीडियो बनाने के मामले में अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ आरोप तय किए

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, छह अक्टूबर पाकिस्तान की एक अदालत ने बुधवार को 'हिंदी मीडियम' में नजर आईं अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ यहां एक ऐतिहासिक मस्जिद में 'नृत्य वीडियो' की शूटिंग से संबंधित मामले में आरोप तय किए। संबंधित मामला पिछले साल दर्ज हुआ था।

न्यायिक मजिस्ट्रेट जावेरिया भट्टी की अदालत में आरोप तय होने के दौरान कमर और गायक बिलाल सईद मौजूद रहे। दोनों पर वजीर खान मस्जिद (लाहौर के पुराने शहर में) को अपवित्र करने का आरोप है।

मजिस्ट्रेट ने अभियोजन पक्ष को अगली सुनवाई के दौरान 14 अक्टूबर को अपने गवाह पेश करने का निर्देश दिया।

दोनों आरोपियों ने अदालत के समक्ष दोष कबूल नहीं किया और कहा कि वे मुकदमा लड़ेंगे।

कमर ने कहा, ''मस्जिद में कोई नृत्य या संगीत नहीं हुआ। मुझे इस मामले में झूठा फंसाया गया है।''

उल्लेखनीय है कि लाहौर पुलिस ने पिछले साल सबा कमर और सईद के खिलाफ लाहौर के पुराने शहर में स्थित मस्जिद वजीर खान को कथित रूप से अपवित्र करने का मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के अनुसार, दोनों कलाकारों ने एक नृत्य वीडियो बनाकर मस्जिद को अपवित्र किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak court frames charges against actress Saba Qamar for making video of dance in mosque

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे