PAK ने भारत के साथ तनाव के बीच 'अब्दाली मिसाइल' का सफल टेस्ट करने का किया दावा, जानें इस हथियार की खासियत | VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: May 3, 2025 15:08 IST2025-05-03T15:08:43+5:302025-05-03T15:08:43+5:30

अब्दाली मिसाइल को हत्फ़-2 के नाम से भी जाना जाता है। यह कथित तौर पर पाकिस्तान के अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग (SUPARCO) द्वारा विकसित एक भूमि-आधारित सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है।

PAK claims to have successfully tested 'Abdali missile' amid tension with India, know the specialty of this weapon | PAK ने भारत के साथ तनाव के बीच 'अब्दाली मिसाइल' का सफल टेस्ट करने का किया दावा, जानें इस हथियार की खासियत | VIDEO

PAK ने भारत के साथ तनाव के बीच 'अब्दाली मिसाइल' का सफल टेस्ट करने का किया दावा, जानें इस हथियार की खासियत | VIDEO

Highlightsअब्दाली मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया कथित तौर पर इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर हैइस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता नहीं है

इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया कि उसने सतह से सतह पर मार करने वाली अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। कथित तौर पर इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर है। अब्दाली मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। यह परीक्षण पाकिस्तान के सैन्य अभ्यास INDUS का हिस्सा था।

अब्दाली मिसाइल को हत्फ़-2 के नाम से भी जाना जाता है। यह कथित तौर पर पाकिस्तान के अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग (SUPARCO) द्वारा विकसित एक भूमि-आधारित सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है। अब्दाली मिसाइल प्रणाली हत्फ़-I से ली गई है। हालाँकि, इस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। हमले में शामिल एक आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकवादियों ने गैर-मुसलमानों को निशाना बनाया और उन्हें गोली मार दी।

शुरू में, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने लगा, तो उसने अपनी भूमिका से इनकार कर दिया।

हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद के खिलाफ कई प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि 1960 को निलंबित करना और अटारी-वाघा सीमा को बंद करना शामिल है।

उल्लेखनीय है कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने की भारत की घोषणा के बाद, पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना इसका कड़ा जवाब दे रही है।
 

Web Title: PAK claims to have successfully tested 'Abdali missile' amid tension with India, know the specialty of this weapon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे