कनाडा में चाकू से किए हमले में एक महिला की मौत, छह लोग घायल
By भाषा | Updated: March 28, 2021 09:00 IST2021-03-28T09:00:22+5:302021-03-28T09:00:22+5:30

कनाडा में चाकू से किए हमले में एक महिला की मौत, छह लोग घायल
वैंकुवर (ब्रिटिश कोलंबिया), 28 मार्च (एपी) कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के नॉर्थ वैंकुवर में एक शख्स ने एक पुस्तकालय में तथा उसके आसपास चाकू से हमले किए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
एकीकृत मानवहत्या जांच दल के फ्रैंक जांग ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को अभी इस घटना के पीछे के इरादे के बारे में पता नहीं चला है।
एक प्रत्यक्षदर्शी स्टीव मोसोप ने बताया कि उन्होंने और उनकी एक साथी ने खून में सनी एक महिला को देखा जिसने उन्हें बताया कि उसे अभी चाकू मारा गया है। इसके बाद उन्होंने करीब 100 मीटर के दायरे में कई पीड़ितों को देखा।
मोसोप ने हमलावर के बारे में कहा, ‘‘ऐसा लग रहा था कि वह एक दिशा में भाग रहा था और जो भी रास्ते में आ रहा था उस पर चाकू से वार कर रहा था।’’
कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने ट्विटर पर इस घटना पर दुख जताया और इसे ‘‘हिंसा की मूर्खतापूर्ण हरकत’’ बताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।