दो प्रशिक्षु विमानों के टकराने से एक पायलट की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: November 20, 2021 13:23 IST2021-11-20T13:23:55+5:302021-11-20T13:23:55+5:30

दो प्रशिक्षु विमानों के टकराने से एक पायलट की मौत, दो घायल
डेल रियो (अमेरिका), 20 नवंबर (एपी) वेस्ट टेक्सास के ‘लाफलिन एयरफोर्स बेस’ में दो प्रशिक्षु विमानों के बीच टक्कर में शुक्रवार को एक पायलट की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है।
वायु सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह दस बजे के करीब टेक्सास के डेल रियो के निकट वायु सेना के अड्डे पर हुई। यह स्थान मेक्सिको की सीमा के करीब है। वायु सेना ने इस संबंध में विस्तार से कोई भी जानकारी नहीं दी है और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
वायु सेना ने एक बयान में कहा कि गंभीर रूप से घायल एक पायलट को सैन एंटोनियो के ब्रुके आर्मी मेडिकल सेंटर ले जाया गया है। दूसरे पायलट का यहां वाल वेर्दे रीजनल मेडिकल सेंटर में उपचार किया गया। उसे छुट्टी दे दी गई है।
विमान चालकों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
ये दो इंजन वाले टी-38सी विमान थे। इसमें एक प्रशिक्षु पायलट और एक प्रशिक्षक बैठ सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।