लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में कार से खींचकर बच्चों के सामने विदेशी महिला से गैंगरेप, दो संदिग्धों में से एक ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: September 14, 2020 07:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में एक महिला से सामूहिक बलात्कार के दो संदिग्धों में से एक ने रविवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दियाइस घटना को लेकर देश में काफी आक्रोश उत्पन्न हुआ था।

लाहौर: पाकिस्तान के मध्य पंजाब प्रांत में एक निर्जन राजमार्ग पर एक महिला से सामूहिक बलात्कार के दो संदिग्धों में से एक ने रविवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और मामले में अपनी किसी संलिप्तता से इनकार किया। इस घटना को लेकर देश में काफी आक्रोश उत्पन्न हुआ था। लाहौर-सियालकोट मार्ग पर गुज्जरपुरा इलाके के पास बुधवार को कार खराब होने के बाद एक महिला पर उसके तीन बच्चों के सामने हमला किया गया और उसका उत्पीड़न किया गया।

पुलिस महिला से बलात्कार के प्रमुख संदिग्ध को अभी तक पकड़ नहीं पायी है। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दो लुटेरों ने उससे उसके बच्चों के सामने बंदूक के बल पर बलात्कार किया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उससे बलात्कार उस समय किया गया जब वह राजमार्ग पर अपनी कार खराब होने के बाद मदद के लिए इंतजार कर रही थी।

इस घटना को लेकर लोगों ने काफी आक्रोश जताया। लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन किये गए और प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान सरकार से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने बताया कि संदिग्ध वकारुल हसन ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया और उसने बताया कि वह इस अपराध में शामिल नहीं था। हसन ने पुलिस को बताया, ‘‘जिस सिम का डेटा जियो-फेंसिंग में सामने आया है उसका इस्तेमाल मेरे साले द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और उसका प्रमुख संदिग्ध आबिद अली के साथ संबंध है।’’ उसकी मां ने भी प्रधानमंत्री से न्याय सुनिश्चित करने की मांग की क्योंकि उसका पुत्र ‘‘बेगुनाह’’ है और उसने सरकार द्वारा उसे मामले में एक संदिग्ध घोषित किये जाने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस ने उसकी डीएनए जांच कराने का निर्णय किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बूजदार, मंत्रियों बशारत रजा, फैयाजुल हसन चौहान, प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शहबाज गिल और पुलिस महानिरीक्षक इनाम गनी ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की थी कि सरकार ने मामले के ‘‘असली दोषी- आबिद अली (प्रमुख संदिग्ध) और उसके सहयोगी वकारुल हसन का पता लगा लिया है। उन्होंने दावा किया कि आबिद अली के डीएनए का मिलान पीड़ित के कपड़ों से लिये गए नमूने से कर लिया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने दावा किया था कि संदिग्धों की पहचान ‘वैज्ञानिक साक्ष्य’ के जरिए की गई। विपक्ष ने ‘वास्तविक दोषियों’ को गिरफ्तार करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की थी कि जनता के दबाव को कम करने के लिए किसी निर्दोष को नहीं पकड़ा जाए। आईजीपी गनी ने बताया था कि मुख्य संदिग्ध की पहचान लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर बहावलनगर के फोर्ट अब्बास के रहने वाले 27 वर्षीय आबिद अली के रूप में हुई है। उन्होंने कहा था, ‘‘आबिद अली के डीएनए का मिलान हो गया है और पुलिस जल्द ही उसे और उसके साथी वकारुल हसन को गिरफ्तार करेगी। अली 2013 में अपने आवासीय क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार में भी शामिल था।’’

उन्होंने कहा कि अली को पकड़ लिया गया था, लेकिन उसे प्रभावित परिवार द्वारा दबाव में क्षमा करने के चलते जेल से रिहा कर दिया गया था। पुलिस ने रविवार को अली के पिता और दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया। महिला कुछ महीने पहले अपने बच्चों के साथ फ्रांस से लौटी थी, जहां वह अपने पति के साथ रहती थी। 

टॅग्स :पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग