चीन के खदान में गाद भर जाने से एक खनिक की मौत, 19 फंसे
By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:49 IST2021-08-14T18:49:51+5:302021-08-14T18:49:51+5:30

चीन के खदान में गाद भर जाने से एक खनिक की मौत, 19 फंसे
(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, 14 अगस्त उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघाई प्रांत में शनिवार को एक कोयला खदान में गाद भर जाने से एक खनिक की मौत हो गई और 19 अन्य वहां फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार यह घटना दोपहर के करीब उस समय हुई जब 21 लोग हैबेई तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में काम कर रहे थे। घटना के बाद दो खनिकों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य श्रमिक फंसे हुए हैं।
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।