विस्कॉन्सिन के मॉल में गोलीबारी में एक की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: February 1, 2021 10:10 IST2021-02-01T10:10:07+5:302021-02-01T10:10:07+5:30

One killed, one injured in a shootout in a mall in Wisconsin | विस्कॉन्सिन के मॉल में गोलीबारी में एक की मौत, एक घायल

विस्कॉन्सिन के मॉल में गोलीबारी में एक की मौत, एक घायल

ग्रेंड शूट (अमेरिका), एक फरवरी उत्तर विस्कॉन्सिन के एक मॉल में रविवार को गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर एक संदिग्ध फरार हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य मामूली रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस घटना की सूचना के बाद रविवार अपराह्न 3.30 बजे के आसपास ग्रेंड शूट के फॉक्स रिवर मॉल में पहुंची। अज्ञात हमलावर को रविवार देर रात तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

ग्रेंड शूट के पुलिस अधिकारी ट्रेविस वास ने मृतक और घायल में से किसी की पहचान जाहिर नहीं की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गया था। पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है और सुराग जुटा रही है। घटना के पीछे की वजह भी सार्वजनिक नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, one injured in a shootout in a mall in Wisconsin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे