बर्लिन, 20 अगस्त (एपी) जर्मनी का कहना है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से जर्मन वायु सेना के विमान के जरिये निकाले जाने से पहले एक नागरिक गोली लगने से घायल हो गया। जर्मन सरकार की प्रवक्ता उलरिके डेमर ने शुक्रवार को कहा कि घायल व्यक्ति की जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसने उस व्यक्ति या घटना के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिस्टोफर बर्गर ने कहा कि जर्मनी अफगानिस्तान और पड़ोसी देशों में मानवीय सहायता के लिए तत्काल 10 करोड़ यूरो प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा सहायता संगठनों, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) को जाएगा, न कि तालिबान को।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।