कोविड रोधी टीके की एक अरब खुराकें लगाई: चीन
By भाषा | Updated: June 20, 2021 17:41 IST2021-06-20T17:41:02+5:302021-06-20T17:41:02+5:30

कोविड रोधी टीके की एक अरब खुराकें लगाई: चीन
बीजिंग, 20 जून (एपी) चीन ने कहा है कि उसने देश में कोविड रोधी टीके की एक अरब से ज्यादा खुराकें लगा दी हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह नहीं बताया कि अबतक कितने लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है । चीन में अधिकतर टीकों की दो खुराकें दी जा रही हैं। चीन में टीकाकरण की शुरुआत धीमी रही थी लेकिन बाद में इसने गति पकड़ी। चीन में 1.4 अरब की आबादी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक , टीके की दी गई खुराकों की संख्या एक महीने से भी कम समय में 50 करोड़ से दोगुनी हो गई।
चीन ने देश में विकसित किए गए सात टीकों को मंजूरी दी है और हाल में दो टीकों को बच्चों के लिए भी मंजूरी प्रदान कर दी है। नियामक ने अबतक किसी भी गैर चीनी टीके को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि ऐसा लगता है कि वे फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को मंजूरी देने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।