Omicron Varient: ओमीक्रोन को लेकर WHO ने जारी की नई चेतावनी, जानें क्या कहा

By रुस्तम राणा | Published: December 18, 2021 05:45 PM2021-12-18T17:45:46+5:302021-12-18T17:55:39+5:30

ओमीक्रोन को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि कुछ जगहों पर अस्पतालों पर दबाव बढ़ सकता है।

Omicron spreading rapidly in countries with high levels of population immunity, WHO says | Omicron Varient: ओमीक्रोन को लेकर WHO ने जारी की नई चेतावनी, जानें क्या कहा

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि, ओमीक्रोन अब तक 89 देशों में फैल चुका है। यह वैरिएंट डेल्ट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है।

HighlightsWHO ने कहा आने वाले दिनों में कुछ देशों में अस्पताल में बढ़ेगा दबावअब तक 89 देशों में फैल चुका है कोवि-19 का नया वैरिएंटWHO ने कहा-डेल्टा के मुकाबले बेहद तेजी से फैल रहा है ओमीक्रोन

कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दुनिया के देशों में तेजी से फैल रहा है। अब तक दुनिया 89 देशों में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार, ओमीक्रोन को लेकर एक नई चेतावनी जारी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि जिस देश में पॉपुलेशन इम्मयुनिटी उच्च स्तर पर है वहां पर ओमीक्रोन वैरिएंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह वायरस की प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता के कारण हो रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि, ओमीक्रोन अब तक 89 देशों में फैल चुका है। यह वैरिएंट डेल्ट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है और सामुदायिक प्रसारण वाले क्षेत्रों में इसके मामलों की संख्या 1.5 से 3 दिनों में दोगुनी हो रही है। संगठन ने कहा कि अभी ओमीक्रोन की जानकारी को लेकर हमारे पास सीमित डेटा है। हमारे पास यह भी प्रमाण नहीं है कि कोविड-19 की वैक्सीन इस पर प्रभावशाली होगी या नहीं। 

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि कुछ जगहों पर अस्पतालों पर दबाव बढ़ सकता है। यूके और दक्षिण अफ्रीका में अस्पतालों में मरीजो की वृद्धि जारी है। संगठन ने ओमीक्रोन को फैलने से रोकने के लिए जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सामाजिक उपाय तत्काल बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

वहीं देश में भी ओमीक्रोन के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा शतक के पार चला गया है।  दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 नए मामले सामने आने के बाद यहां इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 111 हो गई है। महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। तेलंगाना और केरल से दो-दो और मामले आने से संक्रमितों की संख्या क्रमश: आठ और सात हो गई है।

Web Title: Omicron spreading rapidly in countries with high levels of population immunity, WHO says

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे