ओमीक्रोन : इजराइल ने कोविड-19 टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की

By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:52 IST2021-12-22T17:52:53+5:302021-12-22T17:52:53+5:30

Omicron: Israel prepares to give fourth dose of Kovid-19 vaccine | ओमीक्रोन : इजराइल ने कोविड-19 टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की

ओमीक्रोन : इजराइल ने कोविड-19 टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की

(हरिंदर मिश्रा)

यरुशलम, 22 दिसंबर इजराइल ने देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का प्रसार रोकने के लिए चिकित्सा कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को दी।

इजराइल ने यह घोषणा चिकित्सा विशेषज्ञों की शीर्ष समिति द्वारा मंगलवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की चौथी खुराक देने की अनुंशसा करने के बाद की है।

समिति ने अनुशंसा की है कि तीसरी खुराक लेने के चार महीने पूरे होने के बाद ही व्यक्ति चौथी खुराक के लिए पात्र होगा। इजराइल में अधिकतर लोगों को फाइजर/बायोएनटेक के टीके लगे हैं।

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे शानदार खबर करार देते हुए कहा कि ‘‘इससे हमें ओमीक्रोन की लहर से मुकाबला करने में सहायता मिलेगी जिससे दुनिया घिरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Israel prepares to give fourth dose of Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे