ओहियो वायु सेना अड्डा बंद किया गया, बंदूकधारी के दिखाई देने की खबरों की जांच जारी

By भाषा | Updated: September 10, 2021 10:30 IST2021-09-10T10:30:29+5:302021-09-10T10:30:29+5:30

Ohio Air Force base closed, investigation continues into gunman sighting | ओहियो वायु सेना अड्डा बंद किया गया, बंदूकधारी के दिखाई देने की खबरों की जांच जारी

ओहियो वायु सेना अड्डा बंद किया गया, बंदूकधारी के दिखाई देने की खबरों की जांच जारी

राइट-पैटरसन एयर फोर्स बेस (अमेरिका), 10 सितंबर (एपी) ओहियो के राइट-पैटरसन वायु सेना अड्डे को बृहस्पतिवार रात को बंद कर दिया गया और परिसर में एक बंदूकधारी के दिखाई देने संबंधी खबरों की जांच शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई।

हवाई अड्डा प्रशासन की प्रवक्ता स्टेसी गीगर ने बताया कि आधी रात से कुछ देर पहले नौ बजकर 25 मिनट पर एक बंदूकधारी को परिसर में देखे जाने की खबर मिली। गीगर ने बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने वाले कर्मी परिसर में गहनता से फिर से तलाश कर रहे हैं।

इस संबंध में मीडिया को जल्द ही जानकारी दिए जाने की उम्मीद है।

वायुसैन्य अड्डे की 88वीं शाखा ने रात करीब 10 बजे ट्वीट किया कि सुरक्षाकर्मी परिसर में तलाश कर रहे हैं। आपात कर्मी राष्ट्रीय वायु एवं अंतरिक्ष खुफिया केंद्र की जानकारियों पर भी गौर कर रहे हैं।

वायुसेना ने बाद में एक ट्वीट कर कहा कि हमारे सभी सैन्य एवं असैन्य कर्मचारी स्थिति के जल्द आकलन और त्वरित उचित कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित हैं।

ओहियो के डेटन के कुछ ही दूर पूर्व में स्थित वायु सेना अड्डे को बंद किए जाने की घोषणा लाउडस्पीकरों के माध्यम से की गई।

हवाई अड्डा प्रशासन ने कहा है कि वह ज्यादा जानकारी उपलब्ध होने पर इस संबंध में ब्योरे देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ohio Air Force base closed, investigation continues into gunman sighting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे