Coronavirus: सऊदी अरब में दो लाख तक पहुंच सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या

By भाषा | Published: April 7, 2020 11:02 PM2020-04-07T23:02:24+5:302020-04-07T23:02:24+5:30

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,795 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

Number of people infected with Coronavirus may reach two lakhs in Saudi Arabia: Minister | Coronavirus: सऊदी अरब में दो लाख तक पहुंच सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को आगाह किया कि कुछ ही हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़कर दो लाख तक पहुंच सकती है।सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,795 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को आगाह किया कि कुछ ही हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़कर दो लाख तक पहुंच सकती है। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,795 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

सऊदी अरब की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्री तौफीक-अल-राबिया के हवाले से कहा, ''अध्ययनों के अनुसार आगामी कुछ ही हफ्तों के भीतर देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो लाख पहुंच सकती है।''

राबिया ने सऊदी अरब को कोरोना वायरस से निपटने के लिये मुश्किल हालात का सामना करने के प्रति आगाह करते हुए यह भविष्यवाणी अरब और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के चार अध्ययनों पर आधार पर की।

Web Title: Number of people infected with Coronavirus may reach two lakhs in Saudi Arabia: Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे