किम जोंग-उन की धमकी से नए साल का आगाज, बोला- मेरी डेस्क पर ही रहता है परमाणु मिसाइल का बटन

By स्वाति सिंह | Updated: January 1, 2018 11:37 IST2018-01-01T10:31:13+5:302018-01-01T11:37:17+5:30

नॉर्थ कोरिया की मीडिया का मानना है कि 2018 में भी नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु परीक्षण जारी रखेगा।

Nuclear launch button on my desk, North Korean leader Kim Jong-Un's New Year message | किम जोंग-उन की धमकी से नए साल का आगाज, बोला- मेरी डेस्क पर ही रहता है परमाणु मिसाइल का बटन

किम जोंग-उन की धमकी से नए साल का आगाज, बोला- मेरी डेस्क पर ही रहता है परमाणु मिसाइल का बटन

नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने नए साल का आगाज अपनी धमकी भरे संदेश से दिया है। सोमवार को किम ने कहा कि परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा उसकी पहुंच में है। पिछले कई महीनों से नॉर्थ कोरिया की परमाणु योजनाओं को लेकर वैश्विक स्तर पर तनाव की स्थिति है। किम जोंग ने कहा कि अमेरिका कभी भी मुझसे या हमारे देश से लड़ाई नहीं करेगा। ये मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं बल्कि यही सच्चाई है। किम ने अपने भाषण में यह भी कहा कि हमारा देश सबसे बड़ी न्यूक्लियर शक्ति बनकर उभरेगा।

नॉर्थ कोरिया के मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2018 में भी नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु परीक्षण जारी रखेगा। प्योंगयांग अपने परमाणु कार्यक्रम का विकास जारी रखेगा, ताकि देश 'अजेय' परमाणु शक्ति तौर पर उभरे।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक अजेय शक्ति के रूप में उत्तरी कोरिया के अस्तित्व को ना ही कमजोर किया जा सकता है और ना ही नकारा जा सकता है। एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में उत्तर कोरिया सभी बाधाओं को पार करते हुए स्वतंत्रता और न्याय की राह पर चलेगा।' इस रिपोर्ट में वर्ष 2017 के दौरान देश की परमाणु सफलता की भी जानकारी दी गई है।

बता दें कि पिछले गुरुवार को चीन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया था, ''रंगे हाथ पकड़ा गया- बेहद निराशाजनक है कि चीन उत्तर कोरिया को तेल ले जाने दे रहा है। अगर ऐसा होता रहा, तो उत्तर कोरिया की समस्या का कभी दोस्ताना तरीके से हल नहीं निकाला जा सकता।'' हालांकि, चीन ने ट्रंप के इस दावे को सीधे तौर पर खारिज कर दिया था।

Web Title: Nuclear launch button on my desk, North Korean leader Kim Jong-Un's New Year message

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे