अल कायदा से जुड़े संगठन का कुख्यात आतंकवादी इंडोनेशिया में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:59 IST2021-09-13T20:59:34+5:302021-09-13T20:59:34+5:30

Notorious terrorist of Al Qaeda affiliated organization arrested in Indonesia | अल कायदा से जुड़े संगठन का कुख्यात आतंकवादी इंडोनेशिया में गिरफ्तार

अल कायदा से जुड़े संगठन का कुख्यात आतंकवादी इंडोनेशिया में गिरफ्तार

जकार्ता, 13 सितंबर (एपी) इंडोनेशिया की एलीट काउंटरटेररिज्म दस्ते ने एक सजायाफ्ता आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी संगठन अल कायदा के जुड़े समूह का नेता है। इस समूह पर देश में अतीत में बम धमाका करने का आरोप है। इंडोनेशिया पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता अहमद रमदान ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान अबु रसदान के रूप में की गयी है और उसे शुक्रवार की रात जकार्ता की राजधानी के निकट बेकासी से पकड़ा गया ।

रमदान ने बताया कि वह गैर कानूनी जमा इस्लामिया नेटवर्क में सक्रिय है ।

इंडोनेशिया के अधिकारी ने रसदान को इस्लामिया नेटवर्क का एक प्रमुख नेता बताया । इस समूह को अमेरिका ने आतंकवादी समूह करार दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notorious terrorist of Al Qaeda affiliated organization arrested in Indonesia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे