उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की पत्नी री सोल एक साल तक लापता रहने के बाद अब नजर आईं, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2021 02:20 PM2021-02-18T14:20:21+5:302021-02-18T14:21:34+5:30

किम जोंग उन का कार्डियोवस्कलर प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था.अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की सर्जरी की गई लेकिन इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई है.

North Korean leader Kim Jong Un’s wife Ri Sol Ju Makes First Public Appearance in a Year at Concert | उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की पत्नी री सोल एक साल तक लापता रहने के बाद अब नजर आईं, जानें मामला

हर साल री सोल जू अपने पति के साथ इस कार्यक्रम में शरीक होती थीं, लेकिन इस साल वह नदारद रहीं. (file photo)

Highlightsरी सोल-जू को आखिरी बार 25 जनवरी 2020 को देखा गया था.महासचिव किम जोंग उन पत्नी री सोल जू के साथ थिएटर में आए. 10 अक्तूबर 2020 को प्योंगयांग में बड़े मिलिट्री परेड का आयोजन किया गया था.

प्योंगयांगः उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की पत्नी री सोल जू एक साल तक रहस्यमय तरीके से लापता रहने के बाद फिर नजर आई हैं.

री सोल के लापता होने की वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. तानाशाह किम जोंग उन पत्नी री सोल के साथ देश के पूर्व नेता किम जोंग इल की जंयती पर आयोजित संगीतमय कार्यक्र म में एक साथ नजर आए. उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बुधवार को बताया कि महासचिव किम जोंग उन पत्नी री सोल जू के साथ थिएटर में आए.

वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उनका शानदार गाने के साथ स्वागत किया गया. उत्तार कोरिया पर नजर रखने वाली एनके न्यूज ने बताया कि री सोल संभवत: कोरोना वायरस की वजह से अलग-थलग थीं.हालांकि, उन्हें इस कार्यक्र म के लिए साथ आना पड़ा.

री सोल-जू को आखिरी बार 25 जनवरी 2020 को देखा गया थाः किम जोंग उन की पत्नी री सोल-जू को आखिरी बार 25 जनवरी 2020 को देखा गया था. इस तारीख को वह उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में लूनर न्यू ईयर परफॉर्मेंस के दौरान अपने पति किम जोंग के बगल में बैठी हुईं थीं, तब से उन्हें किसी भी राष्ट्रीय कार्यक्र मों में भी नहीं देखा गया था.

री सोल जू को कहीं भी अपनी मर्जी से जाने की इजाजत नहीं है. यहां तक कि उनकी अकेले की ऑफिशल ट्रिप्स भी न के बराबर होती हैं. उन्हें हमेशा पति किम जोंग उन के साथ ही देखा जाता है. री सोल कहां जाएंगी और कहां नहीं? यह भी पहले से तय किया जाता है. किम जोंग उन ने गायब करवा दिया था. 10 अक्तूबर 2020 को प्योंगयांग में बड़े मिलिट्री परेड का आयोजन किया गया था. हर साल री सोल जू अपने पति के साथ इस कार्यक्रम में शरीक होती थीं, लेकिन इस साल वह नदारद रहीं.

इसी के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें तेजी से वायरल हैं. कई लोग आशंका जता रहे हैं कि किम जोंग उन ने उन्हें गायब करवा दिया होगा. कहा जाता है कि री को पब्लिक इवेंट्स में खासतौर से तब लाया जाता है, जब किम जोंग उन के सॉफ्ट साइड को दुनिया को दिखाना होता है.

इतना ही नहीं, पत्नी के साथ होने पर किम के लिए कपड़े भी ज्यादा स्टाइलिश चुने जाते हैं. किम के हैं तीन बच्चे तानाशाह किम के तीन बच्चे हैं, लेकिन उनके बारे में दुनिया को बहुत कम जानकारी है.दक्षिण कोरियाई सांसदों ने भी अपने सूत्रों से इसकी पुष्टि की है कि किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं. अमेरिका के पूर्व बॉस्केटबाल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने वर्ष 2013 में अपनी उत्तर कोरिया यात्रा के बाद दावा किया था कि उन्होंने किम जोंग उन की बेटी को अपनी गोद में लिया था.

विश्लेषकों का मानना है कि किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी छोटी बहन किम यो जोंग अपने भतीजे को शासक घोषित कर पर्दे के पीछे से सत्ता संभाल सकती हैं. किम का बेटा अभी केवल 10 साल का है. ऐसे में किम यो जोंग की भूमिका काफी अहम हो गई है.

Web Title: North Korean leader Kim Jong Un’s wife Ri Sol Ju Makes First Public Appearance in a Year at Concert

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे