नाटो में सदस्यों को निष्कासित करने का कोई प्रावधान ही नहीं है : नाटो प्रमुख

By भाषा | Updated: November 30, 2021 17:36 IST2021-11-30T17:36:38+5:302021-11-30T17:36:38+5:30

No provision in NATO to expel members: NATO chief | नाटो में सदस्यों को निष्कासित करने का कोई प्रावधान ही नहीं है : नाटो प्रमुख

नाटो में सदस्यों को निष्कासित करने का कोई प्रावधान ही नहीं है : नाटो प्रमुख

रीगा (लातविया), 30 नवंबर (एपी) नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने मंगलवार को कहा कि इसकी संभावना बेहद क्षीण है कि सैन्य संगठन भविष्य में कभी भी अपने रैंक से किसी को भी निष्कासित करने का प्रावधान लाएगा।

नाटो से सदस्य देश के निष्कासन को लेकर 30 सदस्यीय संगठन के सदस्य देशों के बीच तनाव की स्थिति थी।

सैन्य गठबंधन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से दो दिन पहले लातविया के रीगा में स्टोल्टनबर्ग ने कहा, ‘‘नाटो में सदस्यों को निष्कासित करने का कोई प्रावधान नहीं है। और मैं हमारी स्थापना संधि में इसे शामिल करने की सिफारिश भी नहीं करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं इसकी सिफारिश करता भी हूं तो, ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि इसके लिए सर्वसम्मति की जरुरत होगी।’’ वह नाटो में फैसला लेने के लिए सबकी सहमति की बात कर रहे थे जहां संगठन के प्रत्येक सदस्य को एक मत देने का अधिकार है।

गौरतलब है कि नाटो सदस्य तुर्की ने रूस से मिसाइल प्रणाली खरीद कर कई सदस्य देशों को गुस्सा दिला दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No provision in NATO to expel members: NATO chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे