दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप का मामला नहीं मिला है : एनआईसीडी
By भाषा | Updated: May 4, 2021 16:13 IST2021-05-04T16:13:52+5:302021-05-04T16:13:52+5:30

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप का मामला नहीं मिला है : एनआईसीडी
जोहानिसबर्ग, चार मई भारत में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप का कोई मामला दक्षिण अफ्रीका में अब तक नहीं आया है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान (एनआईसीडी) ने इस बारे में बताया।
भारत से आए एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे डरबन में एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, इस की पुष्टि नहीं हो सकी है कि व्यक्ति वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुआ है।
कोरोना वायरस के स्वरूप बी.1.617 से वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ गयी हैं। जर्मनी, बेल्जियम, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, सिंगापुर और फिजी समेत करीब 17 देशों में वायरस के इस स्वरूप के मामले आ चुके हैं।
नेटकेयर अस्पताल के संक्रमण रोकथाम के प्रमुख और वरिष्ठ क्लीनिकल सलाहकार डॉ कैरोलाइन मास्लो ने न्यूज वेबसाइट ‘टाइम्स लाइव’ को बताया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की सीमाओं पर कोविड-19 की जांच की जा रही है लेकिन वायरस के नए स्वरूप के देश में प्रवेश से इनकार नहीं किया जा सकता।’’
एनआईसीडी ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है। विदेश से आने वालों की लगातार जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।