नेपाल में मादक पदार्थ मामले में एक भारतीय समेत नौ गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:28 IST2021-08-02T20:28:23+5:302021-08-02T20:28:23+5:30

नेपाल में मादक पदार्थ मामले में एक भारतीय समेत नौ गिरफ्तार
काठमांडू, दो अगस्त नेपाल की राजधानी काठमांडू में मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले के संबंध में एक भारतीय समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण गोवा के निवासी संदीप पटेल (39) तथा आठ अन्य नेपाली नागरिकों को काठमांडू के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के पास से एक किलोग्राम से ज्यादा कोकीन, डिजिटल तराजू और सात लाख रुपये बरामद किये हैं। आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।