निकारागुआ ने अमेरिकी राज्यों का संगठन छोड़ने की घोषणा की
By भाषा | Updated: November 20, 2021 13:38 IST2021-11-20T13:38:40+5:302021-11-20T13:38:40+5:30

निकारागुआ ने अमेरिकी राज्यों का संगठन छोड़ने की घोषणा की
मनागुआ, 20 नवंबर (एपी) निकारागुआ की सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अमेरिकी राज्यों के संगठन (ओएएस) से हट जाएगी। ओएएस एक क्षेत्रीय निकाय है जिसने राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार पर इस महीने के चुनाव में धांधली और दमन का आरोप लगाया है।
निकारागुआ के विदेश मंत्री डेनिस मोनकाडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने ओएएस महासचिव लुइस अल्माग्रो को निकारागुआ में निकाय के "बार-बार हस्तक्षेप के कृत्यों" का हवाला देते हुए एक "आधिकारिक पत्र" भेजा है।
ओर्टेगा को सात नवंबर के चुनावों में लगातार चौथी बार चुना गया, जिसकी व्यापक रूप से एक “तमाशा” के रूप में आलोचना की गई थी। ओर्टेगा को चुनौती देने वाले सात संभावित लोगों को चुनाव से पहले के महीनों में गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया गया।
ओएएस महासभा ने पिछले हफ्ते चुनावों की निंदा करते हुए कहा कि वे "स्वतंत्र, निष्पक्ष या पारदर्शी नहीं थे, और उनमें लोकतांत्रिक वैधता की कमी थी।"
ओएएस ने तुरंत पुष्टि नहीं की कि क्या अल्माग्रो को निकारागुआ का पत्र मिला या नहीं और उसने कोई टिप्पणी भी नहीं की। ओएएस के नियमों के अनुसार, निकारागुआ को निकाय छोड़ने में दो साल लगेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।