संगीतकार का वाद्य यंत्र जलाते रहे तालिबानी, वह रोता रहा लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा; देखें अफगानी पत्रकार का वायरल वीडियो
By आजाद खान | Updated: January 17, 2022 15:23 IST2022-01-17T15:17:23+5:302022-01-17T15:23:16+5:30
वीडियो में यह देखा गया है कि तालिबानी संगीतकार का वाद्य यंत्र जलता देख उस पर हंस रहे हैं। यही नहीं उन लोगों ने इसका वीडिया भी बनाया है।

संगीतकार का वाद्य यंत्र जलाते रहे तालिबानी, वह रोता रहा लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा; देखें अफगानी पत्रकार का वायरल वीडियो
काबुल:अफगानिस्तान (Afghanistan) के पक्तिया प्रांत (Paktia Province) में तालिबानियों द्वारा एक संगीतकार का वाद्य यंत्र जला देने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे तालिबानीसंगीतकार का वाद्य यंत्र जला रहे है और वह हाथ बांधे खड़ा देख रहा है। बताया जा रहा है कि यह तालिबानी उसे देखकर हंस भी रहे थे और उसका वीडियो भी बना रहे थे। इस वीडियो को एक अफगानी पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे यह मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
अफगानी पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी द्वारा शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे तालिबानी संगीतकार का वाद्य यंत्र जला रहे हैं और उस पर हंस रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा गया है कि इस घटना को वहां मौजूद लोग भी देख रहे हैं और इसका वीडियो भी बना रहे हैं। अफगानी पत्रकार अब्दुलहक ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "तालिबान संगीतकार के वाद्य यंत्र को जला रहे हैं और स्थानीय संगीतकार रो रहा है। यह घटना #ZazaiArub जिला #Paktia प्रांत #अफगानिस्तान में हुई।" इस वीडियो के वायरल होने के बाद तालिबान की कड़ी निंदा हो रही है।
Video : Taliban burn musician's musical instrument as local musicians weeps. This incident happened in #ZazaiArub District #Paktia Province #Afghanistan . pic.twitter.com/zzCp0POeKl
— Abdulhaq Omeri (@AbdulhaqOmeri) January 15, 2022
तालिबान में क्या क्या है मना
बता दें कि तालिबान ने पहले ही गाड़ियों में म्यूजिक और शादियों में लाइव संगीत को बैन कर रखा है। इसको ध्यान में रखते हुए तालिबानियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। तालिबान ने पुरुष और महिलाओं को एक साथ शादी में जश्न मनाने पर भी रोक लगाया है और उन्हें अलग-अलग तरह से खुशी मनाने की हिदायत दी है।