तालिबानी खुफिया एजेंटों ने नाले में कुछ ऐसे गिराई हजारों लीटर शराब, अफगानियों को दी सख्त चेतावनी, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Updated: January 3, 2022 11:16 IST2022-01-03T11:11:33+5:302022-01-03T11:16:08+5:30

जानकारी के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह छापेमारी कब और काबुल के किस इलाके में हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस खेप को कब नष्ट किया गया है।

news taliban secret agent seized and throw in Sewer thousand litre of liquor gdi give Strict warning Afghans | तालिबानी खुफिया एजेंटों ने नाले में कुछ ऐसे गिराई हजारों लीटर शराब, अफगानियों को दी सख्त चेतावनी, वीडियो वायरल

तालिबानी खुफिया एजेंटों ने नाले में कुछ ऐसे गिराई हजारों लीटर शराब, अफगानियों को दी सख्त चेतावनी, वीडियो वायरल

Highlightsकाबुल में हजारों लीटर के शराब के बहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह शराब तालिबान के खुफिया एजेंटों ने एक छापेमारी के दौरान जब्त की है।तालिबान ने शराब के बनाने और बेचने पर सख्त चेतावनी दी है।

काबुल:तालिबानअफगानिस्तान में इस्लामिक कानून को लागू करने का हर वो कोशिश कर रहा है जिससे वह अपना दबदबा अच्छे से बना सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को तालिबान के खुफिया एजेंटों की एक टीम ने काबुल में हजारों लीटर शराब को जब्त किया और फिर इन शाराबों को पास के एक नाले में गिरा दिया। इस पूरे घटना का वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अभी यह पक्का नहीं हुआ है कि इसे कहां से जब्त किया गया है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि इस मामले में कई गिरफ्तारी भी हुई है। इसके साथ तालिबान ने अफगान मुसलमानों को शराब नहीं बनाने और बेचने के लिए सख्त चेतावनी भी दिया है।

हजारों लीटर शराब गिरा दिए नदी में

तालिबान के खुफिया महानिदेशालय (जीडीआई) ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में यह देखा गया है कि उसके एजेंट बैरल में रखी हुई 3000 लीटर के शराब को नाले में गिरा रहे हैं।  बताया जा रहा है कि तालिबान के एजेंट ने काबुल में एक छापेमारी के दौरान इसे जब्त किया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी कब हुई है और इस शराब के खेप को कब नष्ट किया गया है। लेकिन इस वीडियो के माध्यम से तालिबान ने अफगानिस्तानी नागरिकों को शराब से दूर रहने की सलाह दी है। जीडीआई ने इस मामले से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तारी भी किया है।  

शराब के साथ कई और नशीले पदार्थ पर कड़ी नजर

अफगानिस्तान में अपनी सरकार आने के बाद तालिबान अब नशे पर नकेल कस रहा है। वह शराब के साथ दूसरे नशीले पदार्थों पर कड़ी नजर रख रहा है। हाल में ही जब्त की हुई हजारों लीटर के शराब भी इसी सख्ती का कारण है। हालांकि अफगानिस्तान की नागरिक सरकार में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन तालिबान अब इस पर पहले से ज्यादा सख्ती कर रहा है। 

Web Title: news taliban secret agent seized and throw in Sewer thousand litre of liquor gdi give Strict warning Afghans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे