न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न मां बनने वाली हैं। जून में उनके घर किलकारी गूंज सकती हैं। इस बात की पुष्टि खुद जैसिंडा आर्डर्न ने की है। यह उनका पहला बच्चा होगा। इसके लिए जैसिंडा केवल छह हफ्ते की छुट्टी लेंगी। सबसे दिलचस्प बात यह ह कि अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान मां बनने वालीं वह देश की पहली वहीं दुनिया की दूसरी महिला हैं। इससे पहले केवल पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो अपने कार्यकाल में बच्चे को जन्म दिया था।
37 साल की उम्र में पीएम जैसिंडा ने पिछले साल अक्तूबर में शपथ ली थी। चुनाव के से जब इंटरव्यू में जब जैसिंडा से पूछा गया था कि वह अपना परिवार शुरू करने के मामले में पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि गर्भावस्था से महिला के कॅरियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने अपनेआप को अपने पति क्लार्क गेफोर्ड के साथ गुरुवार को अपनी मां बनने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'मैं और क्लार्क रोमांचित हैं। जून में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं।'
उन्होंने ने ट्वीट किया कि 'मेरे ख्याल से 2017 एक बड़ा साल था। इस साल मैं कई माता-पिता की तरह दोहरी जिम्मेदारी निभाऊंगी, एक पीएम की और दूसरी मां की। उन्होंने लिखा कि उनके हसबैंड होम डैड के रोले में होंगे।' उन्होंने बताया कि जब वह छुट्टी पर जाएगी तब उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी पीएम विंस्टन पीटर्स कार्यकाल संभालेंगे।