लाइव न्यूज़ :

न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने चाकू से हमला करने वाले के नाम की पुष्टि की

By भाषा | Updated: September 4, 2021 18:41 IST

Open in App

वेलिंगटन, चार सितंबर (एपी) न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को पकड़ा था और जेल में डाला था। वह व्यक्ति तीन साल से इस्लामिक स्टेट समूह के प्रभाव में था, उसके पास से चाकू बरामद किया गया था और उसके पास से चरमपंथ से संबंधित वीडियो भी मिले थे। अधिकारियों का कहना था कि उसे सलाखों के पीछे रखने के लिए वह अब और कुछ नहीं कर सकते, हालांकि इस बात की प्रबल आशंका है कि वह लोगों पर हमला कर सकता है। पुलिस ने जुलाई से करीब 53 दिन तक उस व्यक्ति की हर गतिविधि पर नजर रखी। इस अभियान में करीब 30 अधिकारी शामिल थे। उनकी आशंका तब सही साबित हो गई जब शुक्रवार को उस व्यक्ति ने ऑकलैंड के एक सुपरमार्केट में एक स्टोर से रसोई में काम आने वाला चाकू उठाया और पांच लोगों को घोंप दिया, इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की कि हमला करने वाला व्यक्ति 32 वर्षीय अहमद आथिल मोहम्मद शम्सुद्दीन है। इस घटना में दो और दुकानदार घायल हुए। अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की शनिवार को भी हालत गंभीर बनी रही, तीन अन्य की हालत स्थिर है। हमले में घायल सातवें व्यक्ति का इलाज उसके घर पर ही चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शम्सुद्दीन पर नजर रख रहे सादे कपड़े पहने अधिकारी तब हरकत में आए जब उन्होंने देखा कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और चीख चिल्ला रहे हैं। हमले के कुछ ही मिनट में उन्होंने हमलावर को ढेर कर दिया। इस हमले ने न्यूजीलैंड के आतंक निरोधी कानून की खामियों को उजागर कर दिया है और विशेषज्ञों का कहना है कि इन कानूनों का ध्यान दंडित करने वाली कार्रवाई पर है और ये साजिश को अंजाम दिए जाने से पहले ही उनसे निबटने के लिहाज से अपर्याप्त हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि सांसद कानूनों में खामियों को दूर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त एंड्रयू कोस्टर ने कहा कि अभी जिस कानून के तहत वह काम करते हैं उसमें व्यक्ति द्वारा कोई गतिविधि करना आवश्यक है और इरादे, चिंता आदि किसी के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।शम्सुद्दीन श्रीलंकाई नागरिक था, जो दस साल पहले 22 साल की उम्र में छात्र वीजा पर न्यूजीलैंड आया था। उस पर पुलिस का ध्यान पहली बार 2016 में तब गया जब उसने आतंकवादी हमलों और हिंसक चरमपंथ के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट करना शुरू किया। 2017 में उसे गिरफ्तार किया गया, अधिकारियों के मुताबिक तब वह इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया जाने का प्रयास कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वAbu Khadija: इस्लामिक स्टेट कमांडर अबू खदीजा हुआ ढेर, इराकी पीएम ने की पुष्टि

विश्वBangladesh crisis: लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा- 'शेख हसीना ने इस्लामवादियों को खुश करने के लिए उन्हें बांग्लादेश से निकाला था, आज खुद उसी स्थिति में'

विश्वयुगांडा में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी संगठन ने स्कूल पर किया हमला, 38 छात्रों समेत 41 की मौत

विश्वन्यूजीलैंड के शिक्षा मंत्री क्रिस हिपकिंस का पीएम बनना हुआ तय, कोविड में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के कारण आए थे चर्चा में

विश्वब्लॉग: जैसिंडा का पीएम पद छोड़ना क्यों चौंकाता है?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका