न्यू जर्सी जिला वार्षिकी पुस्तक में ट्रंप से जुड़े संपादन के लिए 325,000 डॉलर देगा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:34 IST2021-03-18T18:34:03+5:302021-03-18T18:34:03+5:30

New Jersey district will give $ 325,000 for trump-related editing in an annuity book | न्यू जर्सी जिला वार्षिकी पुस्तक में ट्रंप से जुड़े संपादन के लिए 325,000 डॉलर देगा

न्यू जर्सी जिला वार्षिकी पुस्तक में ट्रंप से जुड़े संपादन के लिए 325,000 डॉलर देगा

वॉल टाउनशिप (न्यूजर्सी), 18 मार्च (एपी) अमेरिका का न्यूजर्सी स्कूल डिस्ट्रिक न्यूजर्सी की एक पूर्व शिक्षिका को 325,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने जा रहा है। शिक्षिका ने दावा किया था कि वार्षिकी (ईयर बुक) में प्रकाशित एक फोटो को उसे डिजिटल तौर पर संपादित करने के लिए मजबूर किया गया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार इस फोटो में एक विद्यार्थी ने ‘ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की टीशर्ट पहन रखी थी, जिसे डिजिटल तरीके से संपादित करके शिक्षिका को सादे नीले रंग का करने को मजबूर किया गया था।

'एनजे एडवांस मीडिया' की खबर के मुताबिक द वॉल टाउनशिप स्कूल बोर्ड ने मंगलवार को सुसान पारसन के साथ समझौता पत्र को स्वीकृति दे दी। हालांकि 'डिस्ट्रिक' ने गलती नहीं स्वीकारी। इस राशि का भुगतान 'डिस्ट्रिक' के बीमा वाहक द्वारा किया जाएगा।

पार्सन उच्च विद्यालय की वार्षिकी की सलाहकार थी और उनका कहना था कि प्रधानाचार्य की ओर से कार्यवाहक सचिव के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति ने 2017 में उन्हें ‘ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ को एक विद्यार्थी की टीशर्ट से हटाने और उसे ऐसा दिखाने के लिए कहा था कि जैसे लोगों को लगे कि बच्चे ने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी हो।

पार्सन को इस राशि में से 204,000 राशि मिलेगी और बाकी की राशि से अटॉर्नी का खर्चा भरा जाएगा। स्कूल डिस्ट्रिक ने वार्षिकी को फिर से मूल तस्वीर के साथ जारी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Jersey district will give $ 325,000 for trump-related editing in an annuity book

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे