लेबनान में नई सरकार का गठन

By भाषा | Updated: September 10, 2021 17:54 IST2021-09-10T17:54:42+5:302021-09-10T17:54:42+5:30

New government formed in Lebanon | लेबनान में नई सरकार का गठन

लेबनान में नई सरकार का गठन

बेरूत, 10 सितंबर (एपी) लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा कि 13 महीनों से जारी गतिरोध को खत्म करते हुए एक नई सरकार का गठन किया गया है।

गतिरोध के कारण देश में आर्थिक संकट और गहरा गया था तथा वित्तीय अराजकता जैसे हालात थे।

बेरूत बंदरगाह पर चार अगस्त 2020 को हुए विनाशकारी धमाके के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री हसन दियाब की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था और तबसे देश में कोई सशक्त सरकार नहीं थी।

नई सरकार के गठन को लेकर तब से प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों में असहमति बनी हुई थी जिससे देश में आर्थिक संकट और गहरा रहा था।

राष्ट्रपति मिशेल औन के कार्यालय ने अरबपति कारोबारी नजीब मिकाती की अध्यक्षता में नई सरकार की शुक्रवार को घोषणा की और कहा कि एक आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New government formed in Lebanon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे