सईद के घर के पास विस्फोट में शामिल संदिग्धों के नेटवर्क का पता चला: पंजाब सरकार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:23 IST2021-06-28T22:23:08+5:302021-06-28T22:23:08+5:30

Network of suspects involved in blast detected near Saeed's house: Punjab government | सईद के घर के पास विस्फोट में शामिल संदिग्धों के नेटवर्क का पता चला: पंजाब सरकार

सईद के घर के पास विस्फोट में शामिल संदिग्धों के नेटवर्क का पता चला: पंजाब सरकार

लाहौर, 28 जून पाकिस्तानी प्रांत पंजाब की सरकार ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर बम विस्फोट में शामिल महिलाओं सहित सभी 10 संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने का सोमवार को दावा किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) इनाम गनी ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि जोहार टाउन बम विस्फोट में "पाकिस्तान विरोधी एक खुफिया एजेंसी" शामिल थी। लेकिन पत्रकारों द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया।

बुजदार ने कहा, "हमने संघीय सरकार को घटना में उसकी (पाकिस्तान विरोधी एजेंसी की) भूमिका के बारे में बता दिया है।"

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने घटना के 16 घंटे के अंदर विस्फोट में शामिल सभी पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगा लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने महिलाओं सहित 10 स्थानीय संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।’’

आईजीपी गनी ने कहा कि शत्रु एजेंसियों ने आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए स्थानीय लोगों को वित्तीय सहायता दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ विस्फोट के षड्यंत्रकारी की पहचान कर ली गई है। घटना की आगे की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है।’’

गनी ने कहा कि जिस आतंकवादी ने कार में विस्फोटक रखा था और उसे सईद के घर के पास पार्क किया था, वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का है, लेकिन वह धाराप्रवाह पंजाबी बोलता है, जिससे उसे यहां हमले को अंजाम देने में मदद मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Network of suspects involved in blast detected near Saeed's house: Punjab government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे