नेतन्याहू ने भारत स्थित अपने प्रतिनिधियों की सुरक्षा के प्रयासों के लिए मोदी को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:30 IST2021-02-01T22:30:45+5:302021-02-01T22:30:45+5:30

Netanyahu thanked Modi for his efforts to protect his representatives in India | नेतन्याहू ने भारत स्थित अपने प्रतिनिधियों की सुरक्षा के प्रयासों के लिए मोदी को धन्यवाद दिया

नेतन्याहू ने भारत स्थित अपने प्रतिनिधियों की सुरक्षा के प्रयासों के लिए मोदी को धन्यवाद दिया

यरुशलम, एक फरवरी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नयी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुई आतंकी घटना के बाद अपने प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए किए गए भारतीय प्रयासों के लिए सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।

दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ था। धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई थीं।

नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने अपने मित्र भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और भारत में इजरायली दूतावास के बाहर हुई आतंकी घटना के बाद इजरायली प्रतिनिधियों की सुरक्षा की दिशा में उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका देश हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत इजरायल के साथ अपना सहयोग जारी रखेगा।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने इस आतंकी घटना की निंदा की और कहा कि इसे अंजाम देने वालों को सजा दिलाने के लिए भारत अपने सारे संसाधनों को झोंक देगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आतंकी घटना की भारत पूरी तरह जांच करेगा और दोषियों को दंडित करेगा। हमारे बीच नजदीकी और अहम सुरक्षा सहयोग जारी रहेगा। हमने कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी चर्चा की।’’

भारत द्वारा कोरोना का टीका इजाद करने और टीकाकरण अभियान चलाने पर नेतन्याहू ने मोदी को बधाई दी।

इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने टीकों के उत्पादन और इजरायल को इसकी आपूर्ति को लेकर भी चर्चा की।

भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नेतन्याहू से फोन पर हुई वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत इजरायली राजनयिकों और उनके परिसरों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व देता है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस सिलसिले में दोनों देशों की जांच एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय पर दोनों नेताओं ने संतुष्टि जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netanyahu thanked Modi for his efforts to protect his representatives in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे