नेपाल की निजी एयरलाइन 69 यात्रियों को जनकपुर के बजाय 255 किमी दूर गलत गंतव्य पर ले गई

By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:24 IST2020-12-20T21:24:14+5:302020-12-20T21:24:14+5:30

Nepal's private airline took 69 passengers to the wrong destination 255 km instead of Janakpur | नेपाल की निजी एयरलाइन 69 यात्रियों को जनकपुर के बजाय 255 किमी दूर गलत गंतव्य पर ले गई

नेपाल की निजी एयरलाइन 69 यात्रियों को जनकपुर के बजाय 255 किमी दूर गलत गंतव्य पर ले गई

काठमांडू, 20 दिसम्बर नेपाल में जनकपुर जाने के लिए एक विमान से उड़ान भरने वाले यात्री उस वक्त आश्चर्य में पड़ गए, जब वे पोखरा पहुंच गए और यह स्थान उनके गंतव्य से 255 किलोमीटर दूर था। मीडिया में रविवार को आई एक खबर से यह जानकारी मिली।

‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार यह घटना शुक्रवार को बुद्ध एयर से यात्रा करने वाले 69 यात्रियों के साथ हुई।

‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार शुक्रवार को मौसम उड़ान के लिए बहुत अनुकूल नहीं था। इसलिए, एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को यथाशीघ्र विमान में बैठाने और उड़ान भरने का हर संभव मौके का इस्तेमाल कर रही थीं।

खबर के अनुसार, बुद्ध एयर की उड़ान यू4505 को जनकपुर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने की अनुमति मिली। यात्रियों को विमान में बैठाया गया और विमान ने उड़ान भरी तथा उसके जनकपुर पहुंचने का अनुमानित समय दोपहर सवा तीन बजे था।

उड़ान में पहले ही विलंब हो चुकी था। लेकिन, जब विमान उतरा, तो यह उसके वास्तविक गंतव्य हवाई अड्डे की बजाय पोखरा हवाईअड्डा था।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मौसम से जुड़े कारणों के चलते पोखरा के लिए उड़ानों को अपराह्न तीन बजे तक अनुमति थी।

एयरलाइन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘खराब मौसम पहले से ही उड़ान में देरी का कारण बना हुआ था और बुद्ध एयर के अधिकारियों ने पहले पोखरा के लिए उड़ान रवाना करने का फैसला किया।’’

इस कारण, उड़ान संख्या बदली गई और इसी के चलते गड़बड़ी हुई।

खबर के अनुसार बुद्ध एयर ने गंभीर खामियां स्वीकार की हैं। इसके प्रबंध निदेशक बीरेंद्र बहादुर बासनेट ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's private airline took 69 passengers to the wrong destination 255 km instead of Janakpur

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे