नया नेतृत्व चुनने के लिए नेपाली कांग्रेस के सदस्य कर रहे मतदान
By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:01 IST2021-12-13T21:01:16+5:302021-12-13T21:01:16+5:30

नया नेतृत्व चुनने के लिए नेपाली कांग्रेस के सदस्य कर रहे मतदान
काठमांडू, 13 दिसंबर नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधि अगले चार साल के लिए सत्तारूढ़ दल के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान कर रहे हैं।
पार्टी के अधिकारियों के अनुसार, मतदान सुबह आठ बजे शुरू होने वाला था, जो किसी तकनीकी कारण से पूर्वाह्न 11.30 बजे शुरू हुआ।
राजधानी के भृकुटी मंडप में नेपाली कांग्रेस के 14वें आम सम्मेलन के अंतिम दिन देश भर से 4,743 प्रतिनिधि पार्टी के नए नेतृत्व और केंद्रीय कार्यकारी समिति का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मतदान रात नौ बजे तक जारी रहने की संभावना है। परिणाम मंगलवार को घोषित होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।