प्रधानमंत्री ओली की सरकार को हटाने के लिए नेपाली कांग्रेस ने सीपीएन-एमसी, जेएसपी से वार्ता शुरू की

By भाषा | Published: April 9, 2021 11:19 PM2021-04-09T23:19:32+5:302021-04-09T23:19:32+5:30

Nepali Congress begins talks with CPN-MC, JSP to remove Prime Minister Oli's government | प्रधानमंत्री ओली की सरकार को हटाने के लिए नेपाली कांग्रेस ने सीपीएन-एमसी, जेएसपी से वार्ता शुरू की

प्रधानमंत्री ओली की सरकार को हटाने के लिए नेपाली कांग्रेस ने सीपीएन-एमसी, जेएसपी से वार्ता शुरू की

काठमांडू, नौ अप्रैल नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को पद से हटाने और सरकार के गठन के लिए सीपीएन-माओइस्ट सेंटर और जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के नेताओं के साथ वार्ता शुरू की है।

‘माय रिपब्लिका’ अखबार के मुताबिक नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के आवास पर तीनों दलों की बैठक ‘‘सकारात्मक’’ रही।

नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति ने पिछले सप्ताह पार्टी के नेतृत्व में नयी सरकार बनाने के लिए पहल करने का फैसला किया और प्रधानमंत्री ओली से पद छोड़ने और नयी सरकार के गठन का रास्ता प्रशस्त करने की अनुमति देने को कहा।

नेपाली कांग्रेस के नेता प्रकाश मान सिंह ने बताया कि अगर ओली ने इस्तीफा नहीं दिया तो नेपाली कांग्रेस प्रतिनिधि सभा में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी और पार्टी के नेतृत्व के तहत नयी सरकार के गठन के लिए पहल करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepali Congress begins talks with CPN-MC, JSP to remove Prime Minister Oli's government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे