नेपाली युवक की मौत को लेकर भारत से चर्चा करेगा नेपाल
By भाषा | Updated: September 3, 2021 01:50 IST2021-09-03T01:50:44+5:302021-09-03T01:50:44+5:30

नेपाली युवक की मौत को लेकर भारत से चर्चा करेगा नेपाल
नेपाल के विदेश मंत्रालय को पिछले महीने अस्थायी रोपवे की मदद से नेपाल-भारत सीमा के पास महाकाली नदी पार करते समय एक नेपाली युवक की मौत का मामला भारत के समक्ष उठाने का निर्देश दिया गया है। नेपाली युवक की मौत की जांच के लिए गठित की गयी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस हादसे के समय भारतीय सुरक्षाबल वहां मौजूद थे। नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फणींद्र मणि पोखरेल ने कहा कि मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर राजनयिक माध्यमों के जरिए भारत के समक्ष इस मामले को उठाने के लिए कहा है। ऐसा बताया जाता है कि नेपाल दारचुला जिले के ब्यास ग्रामीण नगरपालिका का निवासी 33 वर्षीय जय सिंह धामी रोपवे की मदद से महाकाली नदी पार करने की कोशिश कर रहा था कि तभी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा कर रहे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक गश्ती दल को आता देख वह नदी में कूद गया था। भारत में अधिकारियों ने कहा कि धामी अवैध रूप से भारतीय सीमा को पार कर रहा था और नेपाल के दारचुला से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में गास्कू की ओर आ रहा था। नेपाल सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।