नेपाल को कोविड रोधी टीकों की अत्यधिक आवश्यकता : स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: June 17, 2021 21:42 IST2021-06-17T21:42:29+5:302021-06-17T21:42:29+5:30

Nepal desperately needs anti-Covid vaccines: Health Minister | नेपाल को कोविड रोधी टीकों की अत्यधिक आवश्यकता : स्वास्थ्य मंत्री

नेपाल को कोविड रोधी टीकों की अत्यधिक आवश्यकता : स्वास्थ्य मंत्री

काठमांडू, 17 जून (एपी) नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री शेर बहादुर तमांग ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन उसे कोविड रोधी टीकों की अत्यधिक आवश्यकता है।

तमांग ने एक साक्षात्कार में कहा कि देश में संक्रमण के मामलों में काफी आई है, लेकिन अभी इतनी कमी नहीं आई है कि खतरे से मुक्त हुआ जा सके। ‘‘हम उस स्तर तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।’’

भारत में महामारी की दूसरी लहर आने के पश्चात नेपाल में संक्रमण और मौत के मामलों में वृद्धि के बाद अप्रैल से लॉकडाउन है। नेपाल में मई के मध्य में संक्रमण के दैनिक रूप से लगभग दस हजार मामले सामने आ रहे थे और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही थी।

देश में हालत यह हो गई थी कि काठमांडू में अस्पतालों में डॉक्टरों को लोगों का इलाज कॉरिडोर, बरामदों और पार्किंग क्षेत्रों में करना पड़ा तथा जगह की कमी के कारण एंबुलेंस वाहनों को अस्पतालों से लौटा दिया जाता था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सप्ताहों के लॉकडाउन के बाद स्थिति में सुधार हुआ है। देश में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2,607 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हो गई।

नेपाल में जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, लेकिन भारत में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद नयी दिल्ली द्वारा टीकों की आपूर्ति रोके जाने के बाद नेपाल को अपना टीकाकरण कार्यक्रम निलंबित करना पड़ा है।

देश में अब तक केवल 8.5 प्रतिशत लोगों को ही टीके की पहली खुराक मिल पाई है, जबकि लगभग 2.5 प्रतिशत लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

तमांग ने कहा, ‘‘हमारे लिए मुख्य मुद्दा टीकों का है, और जब तक हमें टीके नहीं मिलते, हम यह नहीं कह सकते कि हर कोई सुरक्षित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम टीका विनिर्माता सभी देशों से अपील करते रहे हैं कि कृपया हमें टीके उपलब्ध कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal desperately needs anti-Covid vaccines: Health Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे