नेपाल में शीतलहर से 9 की मौत, यूपी में आंकड़ा 70 पार

By IANS | Updated: January 7, 2018 12:09 IST2018-01-07T12:08:29+5:302018-01-07T12:09:24+5:30

मौसम विभाग के मुताब‌िक अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, शीत लहरें चलती रहेंगी।

Nepal: 9 killed in cold extreme weather conditions | नेपाल में शीतलहर से 9 की मौत, यूपी में आंकड़ा 70 पार

नेपाल में शीतलहर से 9 की मौत, यूपी में आंकड़ा 70 पार

नेपाल के तराई क्षेत्र में शीतलहर के प्रकोप के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कड़ाके की ठंड के कारण सतपड़ी जिले में छह और रौताहट जिले में तीन लोगों की मौत हो गई।

शीतलहर के कारण आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ठंड के कारण नियमित गतिविधियों में व्यवधान पैदा हुआ है और शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है।

यूपी में ठंड से 70 लोगों की मौत

नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रैनबसेरों की कमी और ठंड से बचाव के उपायों की कमी के चलते पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 70 बेसहारा लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इसे लेकर कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नही है। पिछले 24 घंटों में ठंड की वजह से पूर्वांचल में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि बरेली डिविजन में तीन इलाहाबाद डिविजन में 11 और बुंदेलखंड क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हो गई। बाराबांकी के 40 वर्षीय राम किशोर रावत और 30 वर्षीय महेश की मौत ठंड की वजह से हो गई। फैजाबाद जिले के हरचंदपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अम्बेडकर नगर में एक जबकि रायबरेली, बरेली और ऊंचाहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये आंकड़े शुक्रवार तक के हैं। शनिवार को यह संख्या और बढ़ी होगी। क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा अगले कुछ दिनों तक।

ठंस बचाने के लिए प्रशासन क्या कर रहा है

यूपी के एक सरकारी अधिकारी ने हालांकि यह दावा किया कि ठंड से बचाव के लिए हर जिले में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लोगों की ठंड की वजह से हो रही मौतों ने इन सारे दावों की पोल खोल दी है। लोगों द्वारा आरोप लगाने के बाद लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें आ रही है कि सार्वजनिक जगहों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। इसकी जल्द से जल्द व्यवस्था कराई जाएगी।

Web Title: Nepal: 9 killed in cold extreme weather conditions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे