PAK लौटने से पहले बोले नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को बताया बुजदिल, मां ने कहा- बेटे के साथ मैं भी जाऊंगी जेल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 13, 2018 04:42 AM2018-07-13T04:42:36+5:302018-07-13T04:42:36+5:30

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ शुक्रवार शाम तक लाहौर पहुंचेंगे। नवाज बीते कई दिनों से लंदन मे हैं। ब्लैक मनी के आरोप में उनको हाल ही में सदा सुनाई गई है।

nawaz sharif maryam to leave london for lahore arrest mother shamim akhtar release video massage | PAK लौटने से पहले बोले नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को बताया बुजदिल, मां ने कहा- बेटे के साथ मैं भी जाऊंगी जेल

PAK लौटने से पहले बोले नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को बताया बुजदिल, मां ने कहा- बेटे के साथ मैं भी जाऊंगी जेल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ शुक्रवार शाम तक लाहौर पहुंचेंगे। नवाज बीते कई दिनों से लंदन मे हैं। ब्लैक मनी के आरोप में उनको हाल ही में सदा सुनाई गई है।

लंदन के एवेन फील्ड में फ्लैट खरीदने के मामले में उनको 10 साल की सजा सुनाई गई है। कहा जा रहा है कि जैसी ही वह लाहौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकि पाक लौटने से पहले नवाज शरीफ ने कहा, 'मैं परवेज मुशर्रफ नहीं हूं कि छुपकर बुजदिल की तरह विदेश में बैठ जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश करी जा रही है।

 मेरे खिलाफ जिसने साजिश की, वो देश के साथ बुरा खेल खेल रहा है। उन्होंने कहा है कि मैंने कोई भष्टाचार नहीं किया है। मैं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तरह भगोड़ा और बुजदिल नहीं हूं, जो जेल जाने के डर से छिपकर बाहर बैठा हुआ है।

 नवाज ने कहा है कि मुझे तो 10 साल की सजा और मेरी बेटी को 7 साल की सजा मिली है, फिर भी देश वापस जा रहा हूं, लेकिन परवेज मुशर्रफ को अभी कोई सजा भी नहीं हुई है और वह बुजदिल की तरह भाग रहा है। वहीं, नवाज की मां ने भी बेटे की सजा को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने  कहा है कि 'अगर मेरे बेटे को जेल भेजा गया, तो मैं भी उनके साथ जेल जाऊंगी।

उन्होंने कहा है कि मेरा बेटा बेकसूर है और पाकिस्तान का बेटा और मेरा बेटा वतन शुक्रवार को वापस आ रहा है, उसने इस वतन को रोशन किया है। मेरे बेटे नवाज शरीफ, मरियम और सरफदर के खिलाफ फैसला आया है, लेकिन मैं इन तीनों में से किसी को जेल नहीं जाने दूंगी। 

उन्होंने कहा है कि अगर इनको जेल भेजा गया, तो मैं भी साथ जेल जाऊंगी, मेरा ईमान है कि यह तीनों बेगुनाह हैं। खबरों की माने तो कोर्ट में सजा पाने के बाद नवाज शरीफ लंदन में अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे थे और शुक्रवार को लाहौर लौट रहे हैं, जहां एयरपोर्ट पर ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

Web Title: nawaz sharif maryam to leave london for lahore arrest mother shamim akhtar release video massage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे