नवाज शरीफ पर लंदन में हमला, पाकिस्तानी पत्रकार का दावा; बेटी मरियम ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2022 07:05 AM2022-04-03T07:05:32+5:302022-04-03T07:08:48+5:30

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर ब्रिटेन में हमला होने की खबरें आई हैं। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ये दावा किया है। खबरों के अनुसार ये हमला पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक कार्यकर्ता ने किया।

Nawaz Sharif attacked in London, says reports, daughter Maryam calls for Imran Khan’s Arrest | नवाज शरीफ पर लंदन में हमला, पाकिस्तानी पत्रकार का दावा; बेटी मरियम ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की

नवाज शरीफ पर हमले की खबरें (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के एक पत्रकार अहमद नूरानी ने नवाज शरीफ पर ब्रिटेन में हमला होने का दावा किया।अहमद नूरानी के अनुसार नवाज शरीफ के गार्ड को इस हमले में चोट आई है।नवाज शरीफ पर हमले की खबरों के बाद बेटी मरयम ने प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में कथित तौर पर हमला हुआ है। पाकिस्तान के ही एक पत्रकार ने शनिवार को ये दावा किया कि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक कार्यकर्ता ने ये हमला किया। पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी के अनुसार नवाज पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं।

नवाज शरीफ पर कथित हमले का ये मामला तब सामने आया है जब पाकिस्तान इन दिनों सियासी संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है और उनके खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को वोटिंग होनी है।

हमले में नवाज शरीफ का गार्ड हुआ घायल

पाकिस्तान स्थित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म 'फैक्ट फोकस' के साथ काम कर रहे पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में एक पीटीआई कार्यकर्ता ने हमला किया है। पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। शारीरिक हिंसा को कभी माफ नहीं किया जा सकता।'

अहमद नूरानी ने साथ ही बताया कि हमले में नवाज शरीफ का गार्ड घायल हुआ है। बकौल नूरानी, 'नवाज शरीफ का गार्ड हमले में घायल हो गया। आज रात ब्रिटेन में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।'

मरयम नवाज शरीफ ने की इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग

नवाज शरीफ पर हमले की खबरों के बाद उनकी बेटी मरयम नवाज शरीफ की प्रतिक्रिया भी सामने आई। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की वाइस प्रेसिडेंट मरयम नवाज ने हिंसा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की।

मरयम ने ट्विटर पर लिखा, 'पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं या खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे फेंक दिया जाना चाहिए, इसमें आईके (इमरान खान) भी शामिल हैं। इमरान को उकसाने और देशद्रोह के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इंशाअल्लाह होगा। उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।'

Web Title: Nawaz Sharif attacked in London, says reports, daughter Maryam calls for Imran Khan’s Arrest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे