नासा की गणितज्ञ कैथरीन जॉनशन का 101 की साल में निधन, अंतरिक्ष यात्रा में निभाई थी अहम भूमिका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2020 11:15 IST2020-02-25T11:15:02+5:302020-02-25T11:15:16+5:30
कैथरीन के जीवन पर साल 2016 में 'हिटेन फिगर्स' नाम से एक फिल्म भी आ चुकी है। जो काफी मशहूर रही।

नासा की गणितज्ञ कैथरीन जॉनशन का 101 की साल में निधन, अंतरिक्ष यात्रा में निभाई थी अहम भूमिका
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की मशहूर गणितज्ञ कैथरीन जॉनशन का 101 साल निधन हो गयाा। उनका निधन सोमवार (24 फरवरी) को हुआ। अंतरिक्ष यात्रा के दौरान कैथरीन जॉनशन की अहम भुमिका मानी जाती है। उनकी गणनावों की मदद से मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने की सफलता मिली।
कैथरीन के जीवन पर साल 2016 में 'हिटेन फिगर्स' नाम से एक फिल्म भी आ चुकी है। जो काफी मशहूर रही। नासा ने एक बयान में कहा कि वह एक अमेरिकी हीरो थीं और उनकी अग्रणी विरासत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा," नासा के प्रशासनिक अधिकारी जिम ब्रिडेनस्टाइन ने कहा, "उनके साहस के बिना हम अंतरिक्ष तक नहीं पहुंच सकते थे।"