Naomi Osaka-Rapper Cordae: अब कोई रिश्ता नहीं?, रैपर कॉर्डे और नाओमी ओसाका की राह अलग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2025 10:40 IST2025-01-07T10:39:43+5:302025-01-07T10:40:45+5:30
Naomi Osaka-Rapper Cordae: ओसाका ने लगभग 15 महीने के अवकाश के बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी।

file photo
Naomi Osaka-Rapper Cordae: चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका का कहना है कि उनके और उनके साथी रैपर कॉर्डे के बीच अब कोई रिश्ता नहीं रह गया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते से भी कम समय पहले ओसाका ने सोमवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। ओसाका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। वह दो बार अमेरिकी ओपन की चैंपियन भी रह चुकी हैं। ओसाका और कॉर्डे जुलाई 2023 में लॉस एंजिल्स में एक बेटी के माता-पिता बने थे।
Naomi Osaka announces the end of her relationship with Cordae. pic.twitter.com/ZKqRK9XogP
— José Morgado (@josemorgado) January 6, 2025
ओसाका ने लगभग 15 महीने के अवकाश के बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी। ओसाका ने लिखा, ‘‘कोई बुरा ख़्याल नहीं, वह एक शानदार इंसान और एक अद्भुत पिता हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत खुशी है कि हमारी राहें एक-दूसरे से जुड़ गईं क्योंकि मेरी बेटी मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है और मैं हमारे साथ के अनुभवों से आगे बढ़ने में सक्षम हूं।’’