सीनेट की पुष्टि के बाद बाइडन की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट के नाम आएंगे सामने

By भाषा | Published: January 19, 2021 01:12 PM2021-01-19T13:12:42+5:302021-01-19T13:12:42+5:30

Names of Biden's National Security Cabinet will be revealed after Senate confirmation | सीनेट की पुष्टि के बाद बाइडन की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट के नाम आएंगे सामने

सीनेट की पुष्टि के बाद बाइडन की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट के नाम आएंगे सामने

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी) नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले कुछ अधिकारियों के नाम को लेकर उनके कार्यकाल के पहले दिन भले साफ तस्वीर सामने नहीं आ पाए लेकिन जिस तेजी से सीनेट में पुष्टि संबंधी सुनवाई चल रही है उससे लगता है कि कुछ दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट का खाका सामने आ सकता है।

विदेश विभाग, पेंटागन, गृह सुरक्षा एवं खुफिया विभाग के लिए नामितों के नाम पर पुष्टि बाइडन के शपथ ग्रहण के वक्त तक नहीं हो पाएगी। बाइडन बुधवार दोपहर को शपथ लेंगे। कुछ दिन में उन में से कुछ के नाम सामने आ सकते हैं।

सीनेट सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण के दिन रक्षा मंत्री समेत कुछ नामों की पुष्टि करती है लेकिन चार साल पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन की शुरुआत में इसमें विलंब हुआ था। तब केवल पेंटागन प्रमुख जेम्स मैटिस के नाम की ही पुष्टि हुई थी।

इस वर्ष ट्रंप के महाभियोग तथा वाशिंगटन में हिंसा की आशंका के बीच अभूतपूर्व संख्या में सैनिकों की मौजूदगी के चलते बाइडन के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दल की जल्द से जल्द नियुक्ति करना सबसे प्रमुख प्राथमिकता होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Names of Biden's National Security Cabinet will be revealed after Senate confirmation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे