म्यामां ने देश में सभी उड़ानें बंद कीं

By भाषा | Updated: February 1, 2021 16:05 IST2021-02-01T16:05:43+5:302021-02-01T16:05:43+5:30

Myanmar stopped all flights in the country | म्यामां ने देश में सभी उड़ानें बंद कीं

म्यामां ने देश में सभी उड़ानें बंद कीं

नेपीता, एक फरवरी (एपी) म्यामां की विमानसेवा संबंधी सरकारी एजेंसी ने कहा है कि उसने देश में सभी यात्री उड़ानें रोक दी है।

म्यामां में अमेरिकी दूतावास ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि यांगून के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जाने वाली सड़क सोमवार को बंद कर दी गयी। यह देश का सबसे बड़ा शहर है ।

उसने ट्विटर पर लिखा कि ‘‘खबरों से संकेत मिलता है कि म्यामां में सारे हवाई अड्डे बंद दिये गये हैं।

अमेरिकी दूतावास ने यह कहते हुए ‘सुरक्षा अलर्ट’ भी जारी किया कि उसे म्यामां की नेता आंग सान सू ची को हिरासत में लेने और यांगून समेत कुछ स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर देने की जानकारी मिली है।

उसने कहा, ‘‘बर्मा में नागरिक और राजनीतिक अशांति की संभावना है और हम स्थिति पर नजर रखेंगे।’’

अमेरिका म्यामां के पुराने नाम बर्मा का उपयोग करता है।

अमेरिका के विदेश विभाग ने पहले बयान जारी करके कहा था कि वह सोमवार को सेना द्वारा सत्ता पर कब्जे को लेकर सतर्क है।

चीन ने कहा कि वह म्यामां में सोमवार को हुई घटना के बारे में सूचनाएं जुटा रहा है।

चीन म्यामां के सबसे अहम आर्थिक साझेदारों में एक है और उसने वहां खदानों, बुनियादी ढांचे और गैस पाईपलाइनों में अरबों डॉलर निवेश कर रखा है।

म्यामां की सेना ने घोषणा की है कि वह एक साल के आपातकाल के आखिर में नया चुनाव कराएगी। उसने सोमवार को देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar stopped all flights in the country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे