म्यांमार: आसियान के भारी दबाव के बाद सेना ने हजारों राजनीतिक कैदियों को रिहा किया

By विशाल कुमार | Published: October 19, 2021 10:45 AM2021-10-19T10:45:55+5:302021-10-19T10:54:08+5:30

सोमवार को सैन्य शासक मिन आंग ह्लेन के भाषण के कुछ ही मिनटों बाद सरकारी चैनल ने 5600 से अधिक ऐसे लोगों को मानवीय आधार पर छोड़ने की घोषणा की जिन्हें तख्तापलट विरोधी प्रदर्शन में गिरफ्तार किया गया था या वांटेड थे.

myanmar ruling army-frees-hundreds-political-prisoners-after-asean-pressure | म्यांमार: आसियान के भारी दबाव के बाद सेना ने हजारों राजनीतिक कैदियों को रिहा किया

सैन्य शासक मिन आंग ह्लेन. (फोटो: एएनआई)

Highlightsहाल ही में आसियान ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपने सम्मेलन से जुंटा प्रमुख को बाहर कर दिया.कार्यकर्ताओं ने रिहाई को सेना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि सुधारने की कोशिश करार दिया.आंग सान सू की की पार्टी के प्रवक्ता और एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जरगानार सहित हजारों राजनीतिक कैदी रिहा हुए.

यंगून: दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ (आसियान) के भारी दबाव के बीच म्यांमार की सैन्य सरकार ने कुख्यात इनसेन जेल से आंग सान सू की की पार्टी के प्रवक्ता और एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जरगानार सहित हजारों राजनीतिक कैदियों को छोड़ दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सोमवार को सैन्य शासक मिन आंग ह्लेन के भाषण के कुछ ही मिनटों बाद सरकारी चैनल ने 5600 से अधिक ऐसे लोगों को मानवीय आधार पर छोड़ने की घोषणा की जिन्हें तख्तापलट विरोधी प्रदर्शन में गिरफ्तार किया गया था या वांटेड थे.

कुछ कार्यकर्ताओं ने इस रिहाई को सत्तारूढ़ सेना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारने की कोशिश करार दिया क्योंकि हाल ही में आसियान ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपने सम्मेलन से जुंटा प्रमुख को बाहर कर दिया.

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत टॉम एंड्रूज ने ट्विटर पर इस रिहाई की सराहना की लेकिन कहा कि उनकी गिरफ्तारी ही अपमानजनक थी. उन्होंने कहा कि जुंटा ने राजनीतिक कैदियों को हृदय परिवर्तन के कारण नहीं बल्कि दबाव के कारण रिहा किया है.

फरवरी में तख्तापलट कर सैन्य शासन लागू करने के बाद से जुंटा कई बार कैदियों को रिहा कर चुका है. म्यांमार में गिरफ्तारियों और हत्याओं का ब्यौरा रखने वाले अधिक समूह असिस्टेंट असोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स के अनुसार, 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद से सुरक्षा बल 1100 लोगों की हत्या कर चुके हैं और आंग सान सु की सहित 9000 ले अधिक लोगों की गिरफ्तारी की है.

Web Title: myanmar ruling army-frees-hundreds-political-prisoners-after-asean-pressure

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे