लाइव न्यूज़ :

म्यांमार: अपदस्थ नेता आंग सान सू की को चार साल जेल की सजा, एमनेस्टी ने निंदा की

By विशाल कुमार | Updated: December 6, 2021 12:42 IST

म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की के खिलाफ भ्रष्टाचार, आधिकारिक गुप्त अधिनियम का उल्लंघन, दूरसंचार कानून और कोविड नियमों के उल्लंघन सहित कुल 11 आरोप लगाए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसेना जुंटा ने बीते 1 फरवरी को तख्तापलट कर देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी।म्यांमार की शीर्ष नेता सू की और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं को जेल में बंद कर दिया है।पूर्व राष्ट्रपति विन मिंट को भी इसी आरोप में चार साल की जेल हुई है।

नई दिल्ली:म्यांमार की एक अदालत ने म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को कोविड नियमों के उल्लंघन और तख्तापलट कर सत्ता पर काबिज होने वाली सेना जुंटा के खिलाफ उकसाने के आरोप में चार साल जेल की सजा सुनाई है।

सू की के खिलाफ भ्रष्टाचार, आधिकारिक गुप्त अधिनियम का उल्लंघन, दूरसंचार कानून और कोविड नियमों के उल्लंघन सहित कुल 11 आरोप लगाए गए हैं।

म्यांमार बेहद कम समय के लिए रहे लोकतंत्र को खत्म करते हुए सेना जुंटा ने बीते 1 फरवरी को तख्तापलट कर देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी और इसके साथ ही शीर्ष नेता सू की और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं को जेल में बंद कर दिया है।

सू की को सोमवार को सेना के खिलाफ उकसाने के लिए दो साल और कोविड से संबंधित प्राकृतिक आपदा कानून का उल्लंघन करने के लिए दो साल की सजा सुनाई गई।

सू की ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। इन आरोपों में जेल में 100 साल से अधिक की संयुक्त सजा मिलने का संभावना है। पूर्व राष्ट्रपति विन मिंट को भी इसी आरोप में चार साल की जेल हुई है, लेकिन दोनों नेताओं अभी जेल नहीं ले जाया जाएगा।

समर्थकों का कहना- सभी मामले बेबुनियाद

सू की के समर्थकों का कहना है कि सभी मामले बेबुनियाद हैं और उनके राजनीतिक करियर को समाप्त करने और उन्हें कानूनी कार्यवाही में बांधने के लिए लगाए किए गए हैं ताकि सेना सत्ता में बनी रह सके।

हालांकि, सेना का कहना है कि सू की को उनके अपने प्रशासन द्वारा नियुक्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक स्वतंत्र अदालत द्वारा उचित प्रक्रिया दी जा रही है।

पत्रकारों को नेपीडॉ की विशेष अदालत में कार्यवाही में शामिल होने से रोक दिया गया है और हाल ही में सू की के वकीलों को मीडिया से बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सू की की पार्टी के सदस्यों को सख्त सजा सुना रहा जुंटा

पिछले कुछ हफ्तों में सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के कई सदस्यों के खिलाफ सुनवाई पूरी हुई है और जुंटा उन्हें सख्त सजा सुना रहा है।

इसी महीने एक पूर्व मुख्यमंत्री को 75 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जबकि सू की के एक करीबी को 20 साल की जेल हुई थी।

एमनेस्टी ने की निंदा

दुनियाभर में मानवाधिकार के लिए लड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सू की के खिलाफ सजा की निंदा की है।

एमनेस्टी की उप क्षेत्रीय निदेशक मिंग यू हाहो ने कहा कि इन फर्जी आरोपों पर आंग सान सू की को दी गई कठोर सजा म्यांमार में सभी विरोधों को खत्म करने और स्वतंत्रता का दम घोंटने के लिए सेना के दृढ़ संकल्प का नवीनतम उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि अदालत का हास्यास्पद और भ्रष्ट निर्णय मनमानी सजा के विनाशकारी पैटर्न का हिस्सा है, जिसमें फरवरी में सैन्य तख्तापलट के बाद से 1,300 से अधिक लोग मारे गए और हजारों को गिरफ्तार किया गया है।

टॅग्स :आंग सान सू कीम्यांमारAmnesty
Open in App

संबंधित खबरें

भारतथाईलैंड से भारत लाए गए 125 भारतीय, म्यांमा के ठगी केंद्रों में थे बंद

विश्वEarthquake in China: चीन में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता; दहशत में लोग

विश्वMyanmar: तबाही से उभर रहे म्यांमार में फिर भूकंप की हिली धरती, दहशत में लोग

कारोबारक्या है पारगमन सुविधा?, भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका और किया समाप्त

ज़रा हटकेVIDEO: भूकंप के 100 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाला गया शख्स, पेशाब पीकर जिंदा रहा!, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका