वजीरिस्तान में आतंक-अराजकता के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा नेता नूर इस्लाम की हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2021 13:52 IST2021-08-28T13:52:19+5:302021-08-28T13:52:19+5:30

वजीरिस्तान में आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले एक युवा नेता की अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके के रहने वाले मीर अली आतंक, हत्या और अराजकता के खिलाफ कई रैलिया आयोजित कर चुके थे.

Murder of youth leader who raised voice against terror-anarchy in Waziristan | वजीरिस्तान में आतंक-अराजकता के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा नेता नूर इस्लाम की हत्या

वजीरिस्तान में आतंक-अराजकता के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा नेता नूर इस्लाम की हत्या

वजीरिस्तान में आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले एक युवा नेता नूर इस्लाम की अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके के रहने वाले नूर इस्लाम आतंक, हत्या और अराजकता के खिलाफ कई रैलिया आयोजित कर चुके थे.

इसके साथ ही मीर अली स्थानीय युवाओं में बदलाव की उम्मीद की किरण थे लेकिन नूर इस्लाम की हत्या के बाद इन लोगों में फिर मायूसी छा गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात हथियारबंद लोगों ने इलाके के प्रमुख युवा नेता नूर इस्लाम की हत्या कर दी. नूर इस इलाके में युवाओं के नेता भी माने जाते थे. इससे पहले नूर इस्लाम इलाके में लक्षित हत्याओं, अराजकता के खिलाफ कई रैलियां आयोजित कर चुके थे.  

अपने युवा नेता की हत्या की सूचना के बाद इलाके में न सिर्फ मायूसी मातम छा गया बल्की लोगों में आक्रोश भी देखा गया. पत्रकार दाऊद खत्तक ने युवा नेता मीर की हत्या की खबर ट्वीट करते हुए बताया कि कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने युवा नेता की हत्या कर दी. 

 

Web Title: Murder of youth leader who raised voice against terror-anarchy in Waziristan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे