पाकिस्तान में विद्यार्थी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मुफ्ती गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 21, 2021 15:06 IST2021-06-21T15:06:59+5:302021-06-21T15:06:59+5:30

Mufti arrested for sexually assaulting student in Pakistan | पाकिस्तान में विद्यार्थी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मुफ्ती गिरफ्तार

पाकिस्तान में विद्यार्थी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मुफ्ती गिरफ्तार

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 21 जून पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मदरसे में एक विद्यार्थी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक मुफ्ती (धर्मगुरु) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फज़ल (जेयूआई-एफ) से जुड़े मुफ्ती अज़ीज उर रहमान को मियांवाली में एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) इनाम गनी ने आरोपी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “ हमने इस अपराधी को गिरफ्तार किया है। हम इसे नज़ीर के तौर पर लेंगे। उससे पूछताछ करेंगे, वैज्ञानिक पेशेवर जांच करेंगे, मुकदमा चलाएंगे और अदालत से उसे दोषी सिद्ध कराएंगे। हम बच्चों का उत्पीड़न करने वालों से अपने बच्चों और समाज को सुरक्षित रखना चाहते हैं। ”

संदिग्ध को सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने रहमान के दो बेटों को पीड़ित को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले, एक वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर साझा की गई थी जिसमें वह अपने एक छात्र का कथित रूप से यौन उत्पीड़न कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने रहमान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mufti arrested for sexually assaulting student in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे