यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक मौत

By भाषा | Updated: October 22, 2021 20:22 IST2021-10-22T20:22:41+5:302021-10-22T20:22:41+5:30

Most deaths due to corona virus infection in Ukraine for the second consecutive day | यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक मौत

यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक मौत

कीव, 22 अक्टूबर (एपी) यूक्रेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,875 नये मामले सामने आये जबकि 614 लोगों की मौत हो गयी । यह आंकड़ा सर्वाधिक है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से दो हफ्तों के लिये स्कूलों को बंद कर दिया गया है और उच्च संक्रमित अन्य इलाकों में भी इस तरह के उपाय किये गये हैं ।

अधिकारियों ने इस संक्रमण के लिये टीकाकरण की धीमी गति को जिम्मेदार ठहराया है । यूक्रेन की जनसंख्या करीब चार करोड़ दस लाख है । देश में अब तक केवल 15 फीसदी लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया गया है जो यूरोप में अर्मेनिया के बाद सबस कम है।

उन्होंने बताया कि कुल मिला कर अब तक 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से करीब 63 हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most deaths due to corona virus infection in Ukraine for the second consecutive day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे