टीके की एक करोड से अधिक खुराक अभी भी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध: केंद्र
By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:03 IST2021-04-27T21:03:51+5:302021-04-27T21:03:51+5:30

टीके की एक करोड से अधिक खुराक अभी भी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध: केंद्र
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी उपलब्ध है और अन्य 80 लाख खुराक उन तक अगले तीन दिनों में पहुंचेगी।
भारत सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 15,65,26,140 खुराक प्रदान की हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘अपव्यय सहित कुल खपत 14,64,78,983 खुराक की है। एक करोड़ से अधिक खुराक (1,00,47,157) अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास देने के लिए उपलब्ध है। 80 लाख से अधिक (86,40,000) खुराक अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास पहुंच जाएगी।’’
मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र के कुछ सरकारी अधिकारियों के हवाले से कुछ मीडिया की खबरों में बताया गया है कि राज्य की टीके की खुराक समाप्त हो गई है, जिससे टीकाकरण अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उसने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया गया है कि 27 अप्रैल (सुबह 8 बजे) तक महाराष्ट्र द्वारा प्राप्त कुल कोविड-19 टीके की खुराक 1,58,62,470 है। इसमें से अपव्यय (0.22 प्रतिशत) सहित कुल खपत 1,49,39,410 है।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘बाकी 9,23,060 खुराक अभी भी पात्र लोगों को देने के लिए राज्य के पास उपलब्ध है। इसके अलावा अगले तीन दिनों में कोविड-19 टीके की 3,00,000 खुराक पहुंचने वाली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।