कांगो में इबोला फैलने के दौरान यौन उत्पीड़न के 80 से अधिक मामले सामने आए : समिति

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:27 IST2021-09-28T20:27:37+5:302021-09-28T20:27:37+5:30

More than 80 cases of sexual assault were reported during Ebola outbreak in Congo: Committee | कांगो में इबोला फैलने के दौरान यौन उत्पीड़न के 80 से अधिक मामले सामने आए : समिति

कांगो में इबोला फैलने के दौरान यौन उत्पीड़न के 80 से अधिक मामले सामने आए : समिति

बेनी (कांगो), 28 सितंबर (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा गठित एक आयोग ने पाया है कि कांगो में इबोला फैलने के दौरान कथित यौन उत्पीड़न के 80 से अधिक मामले सामने आए। इनमें डब्ल्यूएचओ के 20 कर्मचारियों के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न के मामले हैं।

समिति ने मंगलवार को अपना निष्कर्ष जारी किया। कुछ महीने पहले ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की जांच में पाया गया कि डब्ल्यूएचओ के प्रबंधन को सूचित किया गया कि 2019 में यौन उत्पीड़न की कई घटनाएं हुईं, लेकिन उत्पीड़न की घटनाएं नहीं रूकीं और इसमें संलिप्त एक प्रबंधक की पदोन्नति भी कर दी गई।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने दावों की जांच के लिए पिछले अक्टूबर में समिति का गठन किया। मीडिया की खबरों में बताया गया था कि कांगो में 2018 में इबोला फैलने के बाद इस संकट से निपटने में लगे अज्ञात अधिकारियों ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया, जिसके बाद समिति का गठन किया गया।

उस वक्त टेड्रोस ने कहा था कि वह ‘‘क्षुब्ध’’ हैं। उन्होंने कहा था कि जो भी कर्मचारी यौन उत्पीड़न में संलिप्त पाया जाएगा उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया जाएगा।

‘एपी’ ने मई में खबर प्रकाशित की थी कि डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. माइकल याओ को कई बार लिखित में यौन उत्पीड़न के आरोपों की सूचना दी गई। याओ को बाद में पदोन्नति दे दी गई।

डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक ज्यां पॉल नगान्दु और एजेंसी के दो अन्य अधिकारियों ने एक युवती के लिए जमीन खरीदने का लिखित वादा किया था,जिसे कथित तौर पर गर्भवती बना दिया था। नगान्दु ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए उन्हें ऐसा करने को कहा गया था।

कुछ महिलाओं ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित किया और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें कड़ा दंड मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 80 cases of sexual assault were reported during Ebola outbreak in Congo: Committee

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे